
CG News: सीएम साय 353 आश्रितों को सौंपेंगे अनुकंपा नियुक्ति, 270 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास...
CG News: रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को अंबिकापुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनका दिनभर का कार्यक्रम अत्यंत व्यस्त रहेगा, जिसमें वे कई महत्वपूर्ण बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
CG News: मुख्यमंत्री का दिन सुबह 9:30 बजे शुरू होगा, जब वे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर 9:55 बजे मंत्रालय, महानदी भवन पहुंचेंगे। वहां सुबह 10:00 बजे से 11:30 बजे तक विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद 11:30 बजे वे मंत्रालय से प्रस्थान कर 11:45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 12:00 बजे विशेष विमान के जरिए वे अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे।
CG News: दोपहर 12:45 बजे मुख्यमंत्री साय मां महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर पहुंचेंगे। वहां से वे कार द्वारा पी.जी. कॉलेज ग्राउंड के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां 1:10 बजे उनका आगमन होगा। दोपहर 1:15 बजे से 3:00 बजे तक वे “प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण” कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें क्षेत्र के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे और योजना से संबंधित गतिविधियों का अवलोकन करेंगे।
CG News: कार्यक्रम समापन के बाद, 3:15 बजे वे पी.जी. कॉलेज ग्राउंड से प्रस्थान करेंगे और 3:45 बजे मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से 4:15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे और 4:50 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड, रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद, 5:20 बजे वे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे।