
CG News
CG News : रायपुर। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में स्थित बाबा भोरमदेव धाम आस्था, भक्ति और सनातन संस्कृति का जीवंत केंद्र बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज हेलीकॉप्टर से भोरमदेव मंदिर परिसर पहुंचकर कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं और कांवड़ियों का पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत करेंगे। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब मुख्यमंत्री स्वयं इस पवित्र आयोजन में शामिल होकर श्रद्धालुओं का अभिनंदन करेंगे, जो उनकी जनभावनाओं और आस्था के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
CG News : इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव भी उपस्थित रहेंगे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर कांवड़ यात्रियों के लिए सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, भोजन, रात्रि विश्राम, पार्किंग और प्राथमिक चिकित्सा जैसी समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। मंदिर परिसर को विद्युत सज्जा, भजन संध्या और स्वच्छता कार्यक्रमों के माध्यम से भक्तिमय स्वरूप प्रदान किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को एक दिव्य आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त होगा।
CG News : अमरकंटक से जलाभिषेक तक का पवित्र सफर-
श्रावण मास में भोरमदेव धाम का विशेष धार्मिक महत्व है। कबीरधाम, बेमेतरा, खैरागढ़, राजनांदगांव, बलौदा बाजार, मुंगेली, बिलासपुर सहित अन्य जिलों से हजारों कांवड़िए माँ नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से पवित्र जल लेकर पदयात्रा करते हुए भोरमदेव मंदिर पहुंचते हैं। यहां वे भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर अपनी श्रद्धा अर्पित करते हैं। इस वर्ष पंडरिया विधायक भावना बोहरा के नेतृत्व में 21 जुलाई से शुरू हुई 151 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा 27 जुलाई को भोरमदेव मंदिर में जलाभिषेक के साथ संपन्न हुई। इस यात्रा में 300 से अधिक कांवड़ियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें मुख्यमंत्री ने फोन पर शुभकामनाएं देकर उत्साहवर्धन किया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.