
CG News
CG News : जशपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया में होली के त्योहार को ग्रामीणों के साथ पूरे हर्षाेल्लास और आत्मीयता के साथ मनाया। बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा, जहां ग्रामीण और शुभचिंतक होली की बधाई देने और उनसे मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने सभी का गुलाल लगाकर स्वागत किया और पर्व की शुभकामनाएं दीं।
CG News : प्रेम और एकता का संदेश-
इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा, होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह प्रेम, सौहार्द्र और आपसी मेलजोल का प्रतीक है। यह हमें भेदभाव भुलाकर एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं और जरूरतों पर भी चर्चा की, जिससे इस पर्व में सामाजिक संवाद का रंग भी घुल गया।
CG News : लोकगीतों ने बांधा समां-
होली के इस मौके पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के साथ पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया और रंगों से सराबोर खुशियां बांटीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नितेश कच्छप और उनकी टीम ने पारंपरिक होली लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसने पूरे वातावरण को संगीतमय और रंगीन बना दिया।
CG News : इनकी रही उपस्थिति-
कार्यक्रम में कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। यह आयोजन सामाजिक सौहार्द्र और उत्साह का अनूठा संगम बन गया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.