
CG News: नई दिल्ली/कवर्धा। World Para Athletics Grand Prix 2025: नई दिल्ली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांप्री 2025 में कबीरधाम जिले की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी छोटी मेहरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए दो कांस्य पदक जीते।
CG News: प्रतियोगिता 11 से 13 मार्च 2025 तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की गई थी और यह भारत में आयोजित होने वाली पहली विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रांप्री थी। इस आयोजन का आयोजन पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा किया गया था।
CG News: 20 से अधिक देशों के पैरा एथलीटों ने भाग लिया
विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री 2025 प्रतियोगिता में 20 से अधिक देशों के पैरा एथलीटों ने भाग लिया। इसमें जर्मनी, जापान, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब, ब्राजील, रूस,और उज्बेकिस्तान जैसे देशों के खिलाड़ी शामिल थे। 90 स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाले इन खिलाडिय़ों के बीच छोटी मेहरा ने गोला फेंक और चक्र फेंक में कांस्य पदक प्राप्त किए।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.