
CG News : छत्तीसगढ़ को कानून व्यवस्था में आदर्श राज्य बनाना चाहती है केंद्र सरकार: अमित शाह
CG News : रायपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से समीक्षा की गई। अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ को इन कानूनों को जल्द लागू कर एक आदर्श राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में तेजी से कार्य करना चाहिए।
CG News : बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि छत्तीसगढ़ सरकार को गंभीर आपराधिक मामलों में 60 और 90 दिनों के भीतर आरोप पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया सुनिश्चित करनी होगी, जिसके लिए डीएसपी स्तर के अधिकारियों की स्पष्ट जवाबदेही तय की जाए। इससे न्यायिक प्रक्रिया में गति आएगी और मामलों के लंबित रहने की समस्या भी कम होगी।
CG News : अमित शाह ने कहा कि नए आपराधिक कानूनों के तहत साक्ष्य की रिकॉर्डिंग से लेकर पूरी ट्रायल प्रक्रिया तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संचालित की जा सकती है। इससे न केवल प्रक्रिया पारदर्शी बनेगी, बल्कि मैनपावर और संसाधनों की भी बचत होगी।
CG News : इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि छत्तीसगढ़ के हर पुलिस थाने और डीएसपी स्तर के अधिकारी गंभीर अपराधों की जांच में NATGRID (नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड) का उपयोग करें। इससे जांच की गुणवत्ता और गहराई बढ़ेगी, जिससे अपराधियों के खिलाफ ठोस सबूत जुटाए जा सकेंगे।
CG News : बैठक के अंत में अमित शाह ने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़ सरकार नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के जरिए न केवल कानून व्यवस्था को सशक्त बनाएगी, बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल भी पेश करेगी।