
CG News
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की एक अहम कैबिनेट बैठक आगामी 30 जून 2025 को मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और निर्णय संभावित हैं। बैठक का केंद्रबिंदु नए मुख्य सचिव का परिचय और सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य सचिव अमिताभ जैन को औपचारिक विदाई देना रहेगा।
CG News: अमिताभ जैन को दी जाएगी भावभीनी विदाई
1989 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमिताभ जैन ने छत्तीसगढ़ में सबसे लंबा कार्यकाल निभाने वाले मुख्य सचिव के रूप में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। वे चार वर्ष से अधिक समय तक इस पद पर रहे।
30 जून को उनके सेवानिवृत्त होने पर उन्हें मंत्रिमंडल की बैठक में औपचारिक विदाई दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार, सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
CG News: नए मुख्य सचिव को लेकर चर्चाएं तेज
नए मुख्य सचिव के चयन को लेकर अभी तक सरकारी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संभावित नामों की चर्चा जोरों पर है। जिन वरिष्ठ अधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें शामिल हैं:
रेणु पिल्ले (1991 बैच)
सुब्रत साहू (1991 बैच)
मनोज पिंगुवा (1994 बैच) – वर्तमान में अतिरिक्त मुख्य सचिव
रिचा शर्मा (1994 बैच)
अमित अग्रवाल (1993 बैच) – वर्तमान में केंद्र सरकार में सचिव
कैबिनेट बैठक से ठीक पहले सुबह 11 बजे नए मुख्य सचिव का आधिकारिक परिचय मुख्यमंत्री द्वारा कराया जाएगा।
CG News: अन्य अहम मुद्दों पर भी होगी चर्चा
बैठक में मानसून सत्र की तैयारियों, किसानों को खाद-बीज की उपलब्धता, और डीएपी की कमी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। प्रदेश में आगामी खरीफ सीजन को देखते हुए कृषि इनपुट्स की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के उपायों पर भी विचार किया जाएगा।