नगरपालिका का इंजीनियर 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ऐसे फंसा ACB के ट्रैप में
CG News: गरियाबंद। Municipality engineer arrested taking bribe: नगर पालिका गरियाबंद में पदस्थ इंजीनियर संजय मोटवानी को एसीबी की टीम ने 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ठेकेदार अजय गायकवाड़ ने रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी से की थी, जिस पर एसबी की टीम ने ट्रैप प्लान किया और रिश्वत लेते इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
CG News : एसीबी को दिए अपनी शिकायत में ठेकदार ने बताया था कि उसके निर्माण कार्य के बिल पास करने के एवज में इंजीनियर संजय मोटवानी ने एक लाख रुपए की मांग की थी। तय समय में इंजीनियर ने आज ठेकेदार को रकम लेने साईं गार्डन के पास बुलाया था।
CG News : अपने कार के डेस्क बोर्ड में आरोपी इंजीनियर ने जैसे ही रिश्वत की रकम को रखवाया, पहले से तैनात एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। फिलहाल टीम उसे पालिका लेकर गई है। मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






