
CG News : रायगढ़। रायगढ़ स्थित जिंदल स्टील प्लांट में कार्यरत 30 वर्षीय महिला इंजीनियर मोनालिसा नायक ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिंदल गर्ल्स हॉस्टल में हुई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई, और पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
CG News : जानकारी के अनुसार, ओडिशा के केउंझर जिले की रहने वाली मोनालिसा नायक पिछले कुछ समय से जिंदल स्टील प्लांट में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थीं। सोमवार दोपहर को वह अपनी एक सहेली के साथ वार्षिक मेडिकल चेकअप के लिए जिंदल फोर्टिस अस्पताल गई थीं। चेकअप के बाद वह शाम करीब 4 बजे जिंदल गर्ल्स हॉस्टल में अपने कमरे में लौटीं। शाम 5 बजे के आसपास उनकी सहेली ने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया और फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
CG News : इसके बाद सहेली ने हॉस्टल की अन्य लड़कियों और मैनेजर को सूचित किया। हॉस्टल मैनेजर ने मास्टर चाबी से कमरा खोला, जहां मोनालिसा का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। घटना की सूचना मिलते ही कोतरा रोड थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
CG News : पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए जिंदल फोर्टिस अस्पताल भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, लेकिन आत्महत्या के सटीक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों से पूछताछ के बाद ही चल सकेगा।