
CG News : मारे गए 14 नक्सली के शव को लाया गया रायपुर, मेकाहारा मोर्चरी में किया जाएगा PM
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
CG News : मारे गए 14 नक्सली के शव को लाया गया रायपुर, मेकाहारा मोर्चरी में किया जाएगा PM
रायपुर। CG News : गरियाबंद जिले के भालू डिग्गी जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 14 नक्सलियों के मारे जाने की बड़ी खबर सामने आई है। मारे गए नक्सलियों के शवों को राजधानी रायपुर लाया गया है, जहां मेकाहारा अस्पताल की मोर्चरी में उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
CG News : इस मुठभेड़ में ढेर किए गए नक्सलियों में 6 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं। सबसे बड़ी सफलता यह रही कि सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन में एक करोड़ के इनामी नक्सली चलपती को भी मार गिराया। चलपती लंबे समय से सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बना हुआ था और नक्सली संगठनों में उसकी बड़ी भूमिका थी।
सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता
इस मुठभेड़ को नक्सल उन्मूलन के अभियान में अब तक की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के गढ़ में घुसकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है, ताकि अन्य नक्सलियों के बारे में सुराग जुटाए जा सकें।
क्षेत्र में बढ़ाई गई सतर्कता
इस घटना के बाद गरियाबंद और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षाबलों ने चौकसी और गश्त बढ़ा दी है। नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा को और मजबूत किया जा रहा है, ताकि इस कार्रवाई के बाद नक्सली पलटवार न कर सकें।
यह मुठभेड़ नक्सलवाद के खिलाफ चल रही मुहिम में सुरक्षाबलों की मजबूत पकड़ और रणनीतिक बढ़त का संकेत देती है। प्रशासन ने इसे बड़ी सफलता करार दिया है
Subscribe to get the latest posts sent to your email.