
CG News: भाजपा का सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट, बस्तर में शांति और विकास का किया दावा...
रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून पोस्ट कर बस्तर में शांति और विकास को लेकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
भाजपा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “डबल इंजन सरकार में शांति, समृद्धि के साथ हो रहा बस्तर का विकास…” इस पोस्ट में एक कार्टून के जरिए यह संदेश दिया गया कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद बस्तर में शांति स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं।
इस सोशल मीडिया पोस्ट पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जहां भाजपा समर्थक इसे सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं, वहीं विपक्ष ने इसे सिर्फ प्रचार करार दिया है।
बस्तर, जो लंबे समय से नक्सली गतिविधियों के कारण चर्चा में रहा है, वहां शांति स्थापित करने और विकास कार्यों को तेज करने के भाजपा के दावे ने राजनीतिक बहस छेड़ दी है।