
CG News: लोरमी में भाजपा ने किया रैली का आयोजन, डिप्टी CM अरुण साव का कांग्रेस पर तीखा बयान..
लोरमी: नगर पालिका लोरमी के अध्यक्ष और सभी 18 वार्डों के भाजपा प्रत्याशी डिप्टी सीएम अरुण साव की मौजूदगी में ठाकुर देव मंदिर से पूजा अर्चना कर रैली निकालते हुए SDM कार्यालय पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने पिछले पांच सालों तक शहर की जनता को पानी और बिजली जैसी समस्याओं से त्रस्त किया, अब नागरिक अपना महापौर और अध्यक्ष स्वयं चुन सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जनता खड़ी है और नगरीय निकाय चुनाव में हर ओर कमल ही कमल दिखाई देगा। वहीं, भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी सुजीत वर्मा ने कहा कि वह विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे, और भाजपा के लिए विकास की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह पद और प्रतिष्ठा के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि लोरमी की जनता के विकास के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।