
CG News : कोरिया में बर्ड फ्लू की दस्तक, प्रशासन अलर्ट, सख्त दिशा-निर्देश जारी...
कोरिया। CG News : जिले के शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र में बर्ड फ्लू की पुष्टि होते ही प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए कलेक्टर कैंप ऑफिस में आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसमें कलेक्टर, एसपी, सीईओ, एडीएम, एसडीएम, सीएमओ और वेटरिनरी विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।
CG News : सख्त दिशा-निर्देश जारी, संक्रमित पक्षियों का विनष्टीकरण
बर्ड फ्लू के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार के मानकों के तहत सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्रशासन ने आदेश दिया है कि सूर्योदय से पूर्व सभी संक्रमित पक्षी, चूज़े और अंडों का सुरक्षित तरीके से नष्ट किया जाए।
CG News : इंफेक्टेड जोन और सर्विलांस क्षेत्र घोषित
प्रभावित क्षेत्र के 1 किलोमीटर दायरे को इंफेक्टेड जोन और 10 किलोमीटर के दायरे को सर्विलांस जोन घोषित किया गया है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि इस क्षेत्र में मुर्गियों को बाहर न छोड़ें, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
CG News : कुक्कुट व्यापार और मुर्गीदाना बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध
इस क्षेत्र में कुक्कुट (मुर्गी), कुक्कुट उत्पाद (अंडे एवं अन्य) और कुक्कुट आहार (मुर्गीदाना) की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
CG News : त्वरित कार्यवाही के लिए टीमें गठित
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने दो स्तरों पर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है—
1. पशु चिकित्सा विभाग ने 5 रैपिड रिस्पॉन्स टीमें बनाई हैं, जो संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करेंगी।
2. स्वास्थ्य विभाग ने डोर-टू-डोर सर्वे के लिए 5 टीमें गठित की हैं, जो संभावित संक्रमितों की पहचान करेगी और जरूरी कदम उठाएगी।
CG News : जनता से सहयोग की अपील
प्रशासन ने जिले के नागरिकों से सतर्क रहने और दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। बर्ड फ्लू से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए तुरंत प्रशासन या पशु चिकित्सा विभाग से संपर्क करें।