CG News
CG News : बिलासपुर। बिजली कंपनी ने बकाया बिजली बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। लंबे समय से बिल न भरने वाले 270 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं, जिन पर कुल 94 लाख रुपये का बकाया था। कंपनी ने साफ चेतावनी दी है कि बिल जमा किए बिना कनेक्शन दोबारा जोड़ने या बिजली चोरी करने पर FIR दर्ज की जाएगी।
CG News : राज्य सरकार के निर्देश पर बिजली वितरण कंपनी ने बिल वसूली अभियान तेज कर दिया है। नेहरू डिवीजन में विशेष ड्राइव के दौरान 50 हजार से 1 लाख रुपये तक के बकाए वाले उपभोक्ताओं की सूची के आधार पर यह कार्रवाई की गई। इसके साथ ही, अभियान के दौरान कंपनी ने 600 उपभोक्ताओं से लगभग 2 करोड़ रुपये की वसूली भी की है।
CG News : बिजली कंपनी की टीम अब घरों और दुकानों पर अचानक पहुंच रही है और लगातार चेतावनी के बावजूद बिल न भरने वालों के कनेक्शन काट रही है। कार्यपालन अभियंता बीबी नेताम ने बताया कि बिल न भरने से विभाग को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा था, इसलिए राजस्व वसूली सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है।
CG News : जिला प्रशासन अभियान की मॉनिटरिंग कर रहा है और लापरवाही करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई रोजाना जारी रहेगी। वहीं, समय पर बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को राहत दी जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






