
CG News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान: "ED घर से चली गई, लेकिन ECIR नंबर नहीं दे पाई"
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर बताया कि ED उनके घर से चली गई है, लेकिन कोई ECIR नंबर नहीं दे पाई।
बघेल ने बताए तीन अहम खुलासे:
भूपेश बघेल ने अपने पोस्ट में बताया कि ED को उनके घर से तीन चीजें मिलीं:
1. मंतूराम और डॉ. पुनीत गुप्ता (पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद) के बीच करोड़ों के लेनदेन की बातचीत की पेनड्राइव।
2. डॉ. रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह की सेल कंपनी के दस्तावेज।
3. संयुक्त परिवार की संपत्तियों, खेती, डेयरी, स्त्रीधन और “कैश इन हैंड” मिलाकर कुल 33 लाख रुपये, जिनका पूरा हिसाब दिया जाएगा।
ECIR नंबर न देने पर उठाए सवाल
भूपेश बघेल ने ED पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक एजेंसी कोई ECIR (Enforcement Case Information Report) नंबर नहीं दे पाई है। इससे पहले भी वह केंद्र सरकार पर राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाते रहे हैं।
ED की छापेमारी पर सियासी घमासान
इस छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है। बघेल ने ED की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया, वहीं भाजपा ने इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।