CG News
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के पेंशनरों को बड़ी सुविधा प्रदान की है। अब पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए बैंकों या सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। सरकार ने डिजिटल माध्यम से घर बैठे ही प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा शुरू की है।
CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के प्रयासों से यह पहल संभव हुई है। केंद्र सरकार और राज्य शासन के संयुक्त सहयोग से “डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0” की शुरुआत की गई है। इसके तहत पेंशनर अब मोबाइल ऐप के जरिए अपने घर से ही प्रमाण पत्र तैयार कर सकेंगे।
CG News: इस सुविधा के लिए पेंशनरों को अपने एंड्रॉइड मोबाइल में Aadhaar Face RD और Jeevan Pramaan Face App डाउनलोड करना होगा। यह ऐप चेहरे की पहचान के माध्यम से प्रमाण पत्र तैयार करता है, जिससे पूरी प्रक्रिया सुरक्षित, पारदर्शी और आसान हो गई है।
CG News: नवंबर माह भर चलेगा विशेष अभियान
यह अभियान 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक पूरे देश में चलेगा। रायगढ़ जिले में भी इस दौरान रायगढ़, खरसिया और एडीबी रायगढ़ सहित सात प्रमुख स्थानों पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में एसबीआई और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की टीमें पेंशनरों की मदद करेंगी। जो लोग मोबाइल ऐप का उपयोग नहीं कर सकते, वे फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से भी प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे।
CG News: वरिष्ठ पेंशनरों के लिए विशेष प्रावधान
राज्य शासन ने 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले पेंशनरों के लिए विशेष व्यवस्था की है। वे अक्टूबर माह से ही प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। इसके अलावा जो बुजुर्ग या बीमार पेंशनर बाहर नहीं निकल सकते, उनके लिए “होम विजिट सुविधा” शुरू की गई है। इसमें बैंक या पोस्ट ऑफिस की टीम उनके घर जाकर जीवन प्रमाण पत्र तैयार करेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






