CG News : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फार्म हाउस से 27 लाख की अवैध शराब बरामद...
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब जब्त की है। यह शराब ग्राम करवारी में एक फार्म हाउस से बरामद की गई, जो मध्यप्रदेश में निर्मित थी और कुल 3,888 बल्क लीटर शराब की कीमत 27,32,670 रुपये आंकी गई है।
फार्म हाउस में चल रही थी अवैध शराब की पैकिंग
पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम करवारी निवासी रोहित उर्फ सोनू नेताम अपने फार्म हाउस में अवैध रूप से मध्यप्रदेश निर्मित शराब का भंडारण कर रहा है। आरोपी इस शराब को छत्तीसगढ़ का लेबल और सील लगाकर बाजार में बेचने की फिराक में था।
जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी, एक टीम गठित कर फार्म हाउस पर छापा मारा गया, जहां बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई।
तलघर में मिले शराब की बोतलें और नकली स्टिकर
जांच के दौरान पुलिस को फार्म हाउस के दो कमरों में शराब की पेटियां भरी हुई मिलीं। इसके अलावा तलघर में खाली बोतलें, बिना स्टिकर वाली शीशियां और छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के नकली ‘गोवा व्हिस्की’ स्टीकर रोल बरामद किए गए।
इससे साफ हो गया कि आरोपी मध्यप्रदेश से लाई गई शराब को नकली छत्तीसगढ़ी ब्रांड में बदलकर बेचने की योजना बना रहा था।
पुलिस की दबिश से पहले हुआ फरार
राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि आरोपी सोनू नेताम पहले भी कई बार आबकारी मामलों में जेल जा चुका है। उसने फार्म हाउस में CCTV और वाई-फाई लगा रखा था, जिससे पुलिस की दबिश की भनक लगते ही वह फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की बात कह रही है।






