
CG News : बालोद। जिले के डौण्डी वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने अवैध शिकार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ग्राम ढोर्रीठेमा के जंगल में शिकार कर लौट रहे इन शिकारियों के कब्जे से 22 मृत वन्यजीव, दो बंदूकें और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
CG News : पकड़े गए आरोपियों की पहचान मथेना गांव निवासी हेमलाल 40 वर्ष, विजय कुमार उसेंडी 20 वर्ष और इशांत कुमार उसेंडी 18 वर्ष के रूप में हुई है। वन विभाग ने इनके पास से 15 पड़की (छोटे पक्षी), 1 बाज, 3 हरील, 1 बटेर और 2 गिलहरी सहित कुल 22 मृत वन्यजीव बरामद किए। जानकारी के अनुसार, वन विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल में अवैध शिकार कर रहे हैं।
CG News : इसके आधार पर डौण्डी वन परिक्षेत्र की टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। उनके कब्जे से शिकार में इस्तेमाल की गई दो बंदूकें और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।