
ASI मनोज मिश्रा
कोरबा। CG News : एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पदस्थ असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) मनोज मिश्रा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई कोतवाली थाने के ठीक पीछे की गई, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
CG News : जानकारी के अनुसार, मनोज मिश्रा जब हरदीबाजार में पदस्थ थे, तब उन्होंने एक युवक से 40,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। आरोप है कि ASI ने युवक को धमकी दी थी कि उसके बोलेरो वाहन से डीजल चोरी होती है और इस आरोप में उसे जेल भेजने या उस पर केस दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। यदि वह पैसे नहीं देगा, तो उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
CG News : परेशान युवक ने मामले की शिकायत ACB से की और बतौर सबूत फोन कॉल की रिकॉर्डिंग भी सौंपी। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाया और आज सुबह कोतवाली थाने के पीछे ट्रैप लगाकर मनोज मिश्रा को 10 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि यह रकम 40 हजार रुपये की कुल मांग का हिस्सा थी।
CG News : गिरफ्तारी के बाद ACB की टीम आरोपी ASI से गहन पूछताछ कर रही है। मामले में और कौन-कौन शामिल है, इसकी भी जांच की जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली एक अहम कड़ी मानी जा रही है।
1 thought on “CG News : ACB की बड़ी कार्रवाई, ASI मनोज मिश्रा घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार…”