
Harshit Singhania Birthday Celebration
रायपुर। Harshit Singhania Birthday Celebration : सिंघानिया बिल्डकॉन और एशियन न्यूज़ के MD हर्षित सिंघानिया ने अपने जन्मदिन को खास अंदाज में सेवा और सादगी के साथ मनाया। दिन की शुरुआत उन्होंने घर में पूजा-अर्चना से की, इसके बाद रायपुर आकाशवाणी स्थित मां महाकाली मंदिर पहुंचकर देवी दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने गौशाला जाकर गौमाता को चारा व गुड़ खिलाकर गौसेवा की और अपने विशेष दिन को आध्यात्मिक भाव से शुरू किया।
Harshit Singhania Birthday Celebration : वृद्धाश्रम में मनाया जन्मदिन, वृद्धजनों से लिया आशीर्वाद
अपने जन्मदिन पर हर्षित सिंघानिया कोटा स्थित संजीवनी वृद्धाश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने बुजुर्गों के साथ केक काटा और उन्हें खाद्य सामग्री वितरित की। उन्होंने अपने हाथों से वृद्धजनों को भोजन भी परोसा, जिससे वहां मौजूद सभी बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी और संतोष की झलक देखने को मिली। इस आत्मीय सेवा के लिए उन्हें ढेरों आशीर्वाद भी मिला।
Harshit Singhania Birthday Celebration : प्रेरणा ब्लाइंड स्कूल में बच्चों को बांटी उपयोगी सामग्री
हर वर्ष की तरह इस बार भी हर्षित सिंघानिया ने अपने जन्मदिन के मौके पर समाजसेवा को प्राथमिकता दी। वे प्रेरणा ब्लाइंड स्कूल पहुंचे और वहां के बच्चों को स्कूल बैग, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतल और खाद्य सामग्री वितरित की। इस पहल से 50 से अधिक बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई और उन्होंने अपने अंदाज में हर्षित सिंघानिया का धन्यवाद किया।
Harshit Singhania Birthday Celebration : SPBL ऑफिस में हुआ भव्य स्वागत
शाम को जब हर्षित सिंघानिया SBPL ऑफिस पहुंचे, तो ढोल-नगाड़ों के साथ उनका शानदार स्वागत किया गया। यहां उन्होंने केक काटकर अपने जन्मदिन का जश्न मनाया। इस अवसर पर CMD सुबोध सिंघानिया, डायरेक्टर्स जय दुबे, सिंघानिया बिल्डकॉन के डायरेक्टर विशाल देशपांडे और सिंघानिया परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और जश्न को यादगार बनाया।
Harshit Singhania Birthday Celebration : एशियन न्यूज़ कार्यालय में उत्सव का माहौल
बाद में हर्षित सिंघानिया राधाकृष्णा मल्टीमीडिया ग्रुप के एशियन न्यूज़ ऑफिस पहुंचे, जहां एशियन न्यूज़ परिवार ने गुलदस्तों से उनका स्वागत किया और केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर समूह संपादक डॉ. शिशिर उपाध्याय ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में एशियन न्यूज़ और न्यूज़ प्लस 21 के सभी सदस्य भी मौजूद रहे और सभी ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.