CG News : अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, खनिज विभाग ने 4 ट्रैक्टर और जेसीबी किया जब्त...
लोरमी। CG News : जिले में अवैध खनन पर नकेल कसते हुए खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम शारधा में हो रहे अवैध खनन पर छापा मारते हुए विभाग ने चार ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन जब्त की है। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
CG News : गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, खनिज विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि लोरमी के पास शारधा गांव में बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा है। सूचना मिलते ही विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और खनन में उपयोग हो रहे चार ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया।
CG News : खनिज विभाग की सख्त चेतावनी
खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।






