
CG News: मधुमक्खियों का हमला, दो की मौत, 5 जख्मी, अस्पताल में भर्ती
CG News: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में रविवार सुबह मधुमक्खियों के हमले में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक युवक सहित 5 महिला को जख्मी हालत में जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
CG News: मिली जानकारी के अनुसार बजरंगपुर नवागांव वार्ड की सुशीला देवांगन (55 वर्ष), पार्वती साहू, माया डोंगरे, सुनीता यादव, सुमित्रा साहू के साथ रोज की तरह खेत में काम करने आज सुबह 9 बजे घर से निकलीं। सभी महिलाएं जब खेत में अपना टिफिन निकाल रही थी।
CG News: इसी बीच अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने महिलाओं पर हमला कर दिया। इस बीच समीप पर खड़े शिव यदु ( 35 वर्ष) व उसके बेटे को भी झुंड ने नहीं बख्शा। इस घटना में सात लोग बुरी तरह से घायल हुए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।