
CG News: बतौली बीएमओ और मेडिकल ऑफिसर सस्पेंड, बच्चों के पोस्टमार्टम के लिए 20 हजार रुपए मांगने के मामले में बड़ी कार्यवाही
CG News: अंबिकापुर/बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के बतौली में दो बच्चों की डूबने से हुई मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए परिजनों से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में प्रशासन ने कड़ा कदम उठाते हुए धौरपुर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) डॉ. राघवेंद्र चौबे और रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर अमन जायसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
CG News: क्या है पूरा मामला
CG News: लुंड्रा विधानसभा के अंतर्गत रघुनाथपुर के ग्राम सिलसिला घोड़ा झरिया में 18 मई को एक दुखद घटना घटी। गांव के दो चचेरे भाई, 5 वर्षीय जुगनू (पिता शिवा गिरी) और 4 वर्षीय सूरज गिरी (पिता विनोद गिरी), परिजनों और ग्रामीणों के साथ डबरी में नहाने गए थे। नहाने के दौरान दोनों बच्चे डबरी में डूब गए। परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो डबरी के किनारे बच्चों के कपड़े मिले। ग्रामीणों ने डबरी से दोनों बच्चों को निकाला और रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
CG News: बच्चों की मौत के बाद परिजन सदमे में थे। इस बीच, रघुनाथपुर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के लिए प्रत्येक बच्चे के लिए 10-10 हजार रुपए की मांग की। इतना ही नहीं, शवों को घर ले जाने के लिए परिजनों को वाहन भी उपलब्ध नहीं कराया गया। इस घटना की शिकायत के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को निलंबित कर दिया।