
जशपुरनगर में आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती के दौरान दो महिला फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए थे।उनके खिलाफ पुलिस ने धारा 420,467,468,471 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है।अपनी अंकसूची में उन्होंने बढ़ा चढ़ाकर अंक लिखा था।जांच हुई तो उनके फर्जी अंकसूची का पर्दाफाश हुआ। महिलाओ के खिलाफ सन्ना और बगीचा पुलिस ने अपराध दर्ज किया। शिकायत में बताया है कि 2022 – 23 में ग्राम पंचायत डुमर्कोना के धोरापाठ में मिनी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद खाली होने के कारण आवेदन आमंत्रित किया गया था।
डुमरकोना निवासी माधवी बाई पति भागीरथी ने 461 नंबर प्राप्त कर नियुक्ति प्राप्त की थीलेकिन ज़ब उनकी कक्षा 12 वी की अंक सूची को सत्यापन के दौरान सूरजपुर जिले के भैयाथान भेजा गया तो स्कूल के प्राचार्य ने उक्त अंक सूची को फर्जी घोषित कर दिया। जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की थी.
लेकिन महिला एवं बाल विकास विभाग ने माधवी और माधुरी को बर्खास्त कर दिया और दूसरा स्थान पाने वाली महिलाओ की नियुक्ति करा दी। उससे भड़के जनजातीय सुरक्षा मंच ने एक बार फिर बैठक के बाद12 सितंबर को सन्ना में धरना प्रदर्शन करने की घोषणा किया।इसके बाद विभाग फर्जीवड़ा करने वाली दोनों महिलाओ के खिलाफ अपराध दर्ज किया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.