
CG News : बालोद। जिले में सड़क दुर्घटनाओं और जनहानि को रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने एक अभूतपूर्व कदम उठाया है। अब बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को न तो पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल मिलेगा और न ही शराब दुकानों पर शराब। इस सख्त निर्णय का उद्देश्य जिले में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और हेलमेट के उपयोग को अनिवार्य करना है।
CG News : जिला कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पेट्रोल पंप संचालकों और दोपहिया वाहन विक्रेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। कलेक्टर मिश्रा ने कहा, “नागरिकों की जान की सुरक्षा हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकने के लिए हेलमेट का उपयोग अनिवार्य करना जरूरी है।” उन्होंने पेट्रोल पंप संचालकों और वाहन विक्रेताओं से इस अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की।
CG News : कलेक्टर ने कहा कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। पेट्रोल पंपों के पास आईएसआई मार्क वाले हेलमेट की दुकानें शुरू करने के लिए परिवहन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करने का आदेश दिया है। वहीं शराब दुकानों पर भी बिना हेलमेट के दोपहिया चालकों को शराब की बिक्री नहीं होगी। जिला आबकारी अधिकारी को इस नियम का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला पंचायत, और रक्षित आरक्षी केंद्र में बिना हेलमेट के आने वाले कर्मचारियों और आम नागरिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
CG News : पुलिस की तैनाती और निगरानी-
कलेक्टर मिश्रा ने पुलिस विभाग को पेट्रोल पंपों और शराब दुकानों के आसपास नियमित गश्त और पुलिस जवानों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, जिला परिवहन अधिकारी को हेलमेट की उपलब्धता और नियमों के पालन के लिए शीघ्र व्यवस्था करने को कहा गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.