
CG News: मंदिर हसौद। नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद के सहायक राजस्व निरीक्षक टेंशम लाल गिलहरे पर गंभीर भ्रष्टाचार और कदाचरण के आरोप लगे हैं। नवनिर्वाचित पार्षद अनुज मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गिलहरे के खिलाफ विभागीय जांच और पद से हटाने की मांग की है।
CG News: पार्षद ने अपने शिकायत पत्र में कहा है कि टेंशम लाल गिलहरे सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर नियुक्त हैं, नियमों के विपरीत वर्षों से लेखापाल के रूप में कार्य कर रहे हैं। यह छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 का उल्लंघन है। पार्षद ने शिकायत पत्र में कहा है कि गिलहरे ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर आर्थिक अनियमितताएं कीं, जिसमें डमी कोटेशन के जरिए टेंडर में हेराफेरी और शासकीय धन का दुरुपयोग शामिल है। जिसकी जांच जरूरी है।
CG News: मिश्रा ने बताया कि गिलहरे पिछले पांच वर्षों से मंदिर हसौद निकाय में जमे हुए हैं, जबकि अन्य कर्मचारियों का स्थानांतरण होता रहा। वे खरोरा में रहते हैं और समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते। शिकायत पत्र में उन सरकारी दस्तावेजों को घर ले जाकर मनमाने ढंग से काम करने का भी आरोप लगाया गया है।
CG News: पार्षद ने मांग की है कि गिलहरे के खिलाफ निलंबन, वेतन वृद्धि रोकने और सेवा से हटाने की कार्रवाई की जाए। साथ ही बीते डेढ़ साल में उनके कार्यकाल में निकाय के आय-व्यय और कार्यों की सूक्ष्म जांच की जाए।