CG News : दुर्ग। जिले के भिलाई नगर में शनिवार दोपहर सेक्टर-6ए मार्केट में स्थित एक गद्दा-पर्दा की दुकान में अचानक लगी भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान धुएं और लपटों से भर गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन टीमें मौके पर पहुंचीं और चार गाड़ी पानी की बौछार से आग पर काबू पाया।
CG News : बता दें कि घटना दोपहर करीब 1.40 बजे की है। जिला सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीएसपी सेक्टर 6ए मार्केट में विशाल जैन की गद्दा-पर्दा की दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत फायर टीम रवाना की गई। फायर कर्मियों ने बड़ी बहादुरी से धुएं से भरे दुकान के अंदर घुसकर आग बुझाने का काम किया।
CG News : कुछ फायरकर्मी दुकान के सामने से तो कुछ पीछे की ओर से लगातार पानी की बौछार करते रहे, जिससे आग को अन्य दुकानों तक फैलने से रोका जा सका। रेस्क्यू ऑपरेशन में 15 से अधिक फायरकर्मी शामिल रहे। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।






