
Raipur Cyber Fraud
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में एक रिटायर्ड महिला साइंटिस्ट से 42 लाख की ठगी हुई है। ठग ने महिला को कॉल कर खुद को CBI अधिकारी बताया। फिर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के बहाने बैंक अकाउंट जांच करने को कहा। इसके बाद आरोपियों ने साइंटिस्ट से रुपए ट्रांसफर करवा लिए। महिला ने कोतवाली थाने में जाकर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।
CG News: पुष्पा अग्रवाल ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वो टैगोर नगर में रहती है। चंडीगढ़ के एक साइंस इंस्टीट्यूट के चीफ साइंटिस्ट पद से रिटायर हुई है। 18 सितंबर को उनके नंबर पर फोन आया। जिसमें ठग ने खुद को TRAI (ट्राय) का अधिकारी बताकर कहा कि आपके नाम से सिम आवंटित हुआ है, जिससे लोगों को ब्लैकमेलिंग वाला कॉल जा रहा है। उसने महिला को हेल्प करने की बात कही।
CG News: फोन करने वाले ने फिर कॉल को किसी दूसरे ठग के पास ट्रांसफर कर दिया। उसने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया। उसने बताया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 3 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग का केस है। उसने मुंबई के एक खाता में 30 लाख रुपए कमीशन का डलवाया है। यह खाता आपके नाम से हैं, फिर ठग ने पुष्पा को उलझाते हुए कहा कि मामले की सीबीआई जांच कर रही है।
CG News: आरोपी ने फिर फोन ट्रांसफर कर एक नए ठग को दे दिया। उसने कहा कि वो सीबीआई अधिकारी बोल रहा है। आपके नाम से अरेस्ट वारंट जारी किया गया। आपकी सभी संपत्ति को और बैंक खाते को जब्त कर लिया जाएगा। इस बात से महिला डर गई। इस डर का फायदा उठाकर ठग ने महिला के बैंक में जमा रुपए की जांच के बहाने 42 लाख रुपए कर्नाटक के एक बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए। ठग ने कहा कि उसे पैसे वापस कर दिए जाएंगे।