
CG News : चितल व तेंदुए की खाल के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार...
CG News : महासमुंद- छत्तीसगढ़ : बागबाहरा वनपरिक्षेत्र के ओंकारबंद से चितल की खाल व तेंदूआ के खाल के टुकडे के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार… आरोपी माह भर पहले ओकारबंद के जंगलों में चितल का शिकार कर मांस खा गये थे और खाल को बेचने के फिराक में थे…
दस हजार रुपये में बेचने वाले थे चितल के खाल… वन विभाग की टीम खुद खरीददार बनकर आई थी खरीदने… वन विभाग ने पांचों आरोपियों पर वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 , 39(3) , 44(1), 48, 51 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया…
विवेचना में और जानकारी मिलने की उम्मीद… बागबाहरा वनपरिक्षेत्र का मामला…
Check Webstories