CG News
CG News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के कोटा रोड स्थित स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम में आयोजित 45वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं और देशभर से आए युवा खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
CG News : मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए यह गर्व का विषय है कि राज्य को लगातार राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी का अवसर मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे खेलो इंडिया अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे देशभर की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मजबूत मंच मिला है। आज देश और प्रदेश दोनों स्तर पर खेलों को लेकर सकारात्मक वातावरण बना है और छत्तीसगढ़ में खेलों का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
CG News : सीएम साय ने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं, प्रशिक्षण और प्रोत्साहन उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है। छत्तीसगढ़ में नए खेलो इंडिया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शुरू किए गए हैं, जिससे उभरते खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन मिल रहे हैं। साथ ही खेल अलंकरण समारोह के जरिए खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया जाता है।
CG News : मुख्यमंत्री ने ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए घोषित प्रोत्साहन राशि की जानकारी देते हुए बताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ के एथलीट को 21 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। वहीं स्वर्ण पदक विजेता को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
CG News : उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन और छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। 22 से 30 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से करीब 500 जूनियर तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया, छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश मोरारका, महासचिव आयुष मोरारका, ईश्वर प्रसाद अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, कोच, मैनेजर, खेलप्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






