
CG News:
CG News: कोरबा। शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की मुख्य शाखा में दिनदहाड़े चोरी की वारदात ने सनसनी फैला दी है। एक महिला के पर्स से 40 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। चौंकाने वाली बात यह है कि घटना बैंक परिसर के अंदर घटी और पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
CG News: पीड़िता हेमा साहू दोपहर करीब 1 बजे बैंक पहुंची थीं और 40,000 रुपये निकालकर अपने पर्स में रख लिए। इसके बाद उन्होंने पासबुक प्रिंट कराने की कोशिश की, लेकिन मशीन काम नहीं करने पर वापस काउंटर के पास जाकर बैठ गईं। इसी दौरान एक अज्ञात महिला ने बेहद चालाकी से उनके पर्स से नकदी गायब कर दी, जिसका खुलासा बाद में हुआ।
CG News: सीएसईबी चौकी प्रभारी भानु यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। बैंक में लगे CCTV फुटेज की मदद से संदिग्धों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।