
CG News : गरियाबंद। जिले में एक सनसनीखेज घटना ने सबको चौंका दिया, जहां पुलिस ने हीरे की अवैध डील को बीच में ही पकड़ लिया। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल के सामने पुलिस ने घेराबंदी कर चार हीरा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 6 नग हीरे बरामद किए।
CG News : बता दें कि तस्कर 30 हजार रुपये में इन हीरों की डील कर रहे थे। हीरा बेचने वाले गरियाबंद जिले के निवासी थे, जबकि खरीदार धमतरी जिले से आए थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अस्पताल के पास अवैध सौदा हो रहा है। इसके बाद टीम ने तुरंत घेराबंदी की और सभी आरोपियों को दबोच लिया।
CG News : गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में पता चला कि वे लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय थे। गरियाबंद सिटी कोतवाली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि हीरों का मूल्य बाजार में लाखों में हो सकता है, लेकिन तस्कर इसे सस्ते दाम पर बेचने की फिराक में थे। पुलिस अब हीरों के स्रोत का पता लगाने में जुटी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।