
CG News : शहर के अंदर लगे बड़े-बड़े होर्डिंग्स हादसों को दे रहे दावत....देखें वीडियो
CG News
रायपुर, महेश कुमार साहू
CG News : रायपुर: छत्तीसगढ़ में कुछ दिनो में मानसून की एंट्री हो जायेगी। ऐसे प्रदेश में बारिश के साथ –साथ तेज हवा चलती है। जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वही राजधानी रायपुर में लगे बड़े–बड़े होल्डिंग्स
Modi Cabinet Update : मध्य प्रदेश के 5 चेहरे मोदी मंत्रिमंडल में होंगे शामिल….
CG News : जो कभी भी गिर सकते है… कई होल्डिंग्स की हालत भी खराब है… इससे लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम की तैयारी नही दिख रही है… प्रदेश सहित देश के हिस्सा में लगातार होल्डिंग गिरने की घटना सामने आई है।
जिससे दर्जनों लोगो की मौते भी हुई है। हाल ही में मुम्बई में एक बड़ी होल्डिंग गिर गई थी जिसमे 14 लोगो ने अपनी जान गवा दी थी … इससे सभी शहरों के अधिकारियों को सबक लेनी चाहिए…
ताकि ऐसे घटना ना हो और शहर के अंदर होल्डिंग गिरने से रोकने के लिए विशेष तैयारी की जाए…. राजधानी रायपुर का आलम ये है कि, कई जगह होल्डिंग लगे है लेकिन उनकी हालत बहुत खराब है…
CG News
कभी भी किसी गिर कर मौत का कारण बन सकती है.. इस पर नगर निगम अधिकारियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है… नही तो आने वाले दिनों में प्रदेश में मानसून की एंट्री हो जायेगी… तेज बारिश व तूफान जैसे कहर देखने को मिलता है..
जिससे कोई भी बड़ी घटना होने का आशंका बनी रहती है.. ऐसे में तूफान आने से राहगीरों पर मौत बन कर टूट सकती है.. लेकिन अभी तक इस पर नगर निगम अधिकारियों ने कोई विशेष जारी नहीं की गई है।
होल्डिंग और बड़े-बड़े पेड़ का पड़ताल करने एशियन न्यूज़ की टीम पहुंची तो आलम बद बत्तर दिखाई दी.. वही इस मामले पर रायपुर कमिश्नर अबिनास मिश्रा से बात करने की कोशिश की गई लेकिन मीडिया से मुलाकात नहीं की गई
आपको बता दें कि, 5:00 बजे मीडिया से मुलाकात करने का टाइम लिखा गया बोर्ड में… फिर भी मीडिया से नही मुलाकात किए… 30 मिनट तक मीडिया कर्मी बैठे रहे.. वही अधिकारियों से मिलते रहे..