
CG liquor scam
CG liquor scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में फंसे निलंबित 23 आबकारी अफसरों ने अग्रिम जमानत के लिए जिला अदालत में याचिका दायर की है। याचिका पर 18 जुलाई को सुनवाई होगी। सभी के खिलाफ ईओडब्ल्यू-एसीबी ने प्रकरण दर्ज किया है।
CG liquor scam: बता दें कि शराब घोटाला मामले में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सात जुलाई को विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में 29 से अधिक आबकारी विभाग के अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है। इनमें से 22 आबकारी आबकारी अफसरों को निलंबित कर दिया गया है।
CG liquor scam: करीब 5000 पन्नों के इस चार्जशीट में अधिकारी की भूमिका का विवरण दिया गया है। EOW के अनुसार, इस घोटाले में डुप्लिकेट होलोग्राम वाली शराब की अवैध बिक्री शामिल थी, जिसे जिला आबकारी अधिकारियों की देखरेख में सीधे डिस्टिलरी से खुदरा दुकानों तक पहुंचाया जाता था।