
Supreme Court : 1 जुलाई से देशभर में लागू हो जाएंगे नए आपराधिक कानून...सुप्रीम कोर्ट
CG Liquor Scam Case: रायपुर। सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित आबकारी घोटाला मामले में 28 आबकारी अधिकारियों को अग्रिम जमानत दी है, जिससे उन्हें फिलहाल गिरफ्तारी से राहत मिली है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच अभी भी जारी है। ईडी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घोटाला सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने और संगठित कारोबारी गठजोड़ के जरिए किया गया।
CG Liquor Scam Case: जांच में पता चला कि शराब लाइसेंस देने और कमीशन तय करने की प्रक्रिया में अनियमितताएं की गईं, जिससे निजी कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। ईडी ने खुलासा किया कि इस नेटवर्क ने विदेशी शराब कंपनियों पर दबाव बनाकर बिक्री के बदले कमीशन वसूला। यह राशि मुखौटा कंपनियों और फ्रंट फर्म्स के माध्यम से हेरफेर की गई। यह मामला छत्तीसगढ़ में शराब व्यापार में भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण सामने लाता है, जिसकी जांच अभी और गहराई से की जा रही है।