
CG Liquor Scam : पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा – चौतन्य को पूछताछ के लिए नहीं मिला कोई नोटिस...
CG Liquor Scam : रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है, जिसने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। 10 मार्च को भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर ईडी की छापेमारी के बाद यह खबर थी कि चैतन्य को 15 मार्च को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। लेकिन अब भूपेश बघेल ने दावा किया है कि उनके बेटे को कोई नोटिस नहीं मिला है और ईडी की यह कार्रवाई महज एक हाइप क्रिएट करने का स्टंट है।
CG Liquor Scam : भूपेश बघेल ने कहा, चैतन्य को कोई समन नहीं मिला है। अगर नोटिस मिला होता तो वह जरूर जाता, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ईडी का यह पूरा खेल मीडिया में हाइप बनाने और राजनीतिक लोगों को बदनाम करने का है। कभी नोट गिनने की मशीन की बात करेंगे, कभी कुछ और, बस सुर्खियां बटोरना उनका मकसद है।
CG Liquor Scam : बता दें कि 10 मार्च को सुबह ईडी ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास और चैैतन्य बघेल के ठिकानों समेत प्रदेश भर में 14 जगहों पर छापेमारी की थी। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितता और मनी लॉन्ड्रिंग के एक कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में हुई थी। इस दौरान ईडी की टीम ने दस्तावेजों की जांच की और करीब 11 घंटे तक पूछताछ चली। छापेमारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताते हुए जमकर हंगामा किया था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.