
CG liquor scam: दुर्ग। चर्चित शराब घोटाले में फरार आरोपी कारोबारी विजय भाटिया को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने दिल्ली में उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया है। EOW की टीम भाटिया को पूछताछ के लिए छत्तीसगढ़ ला रही है। साथ ही, दुर्ग के नेहरू नगर स्थित उनके निवास पर EOW ने छापेमारी की।
CG liquor scam: पहले भी थी जांच एजेंसियों की नजर
विजय भाटिया पहले भी प्रवर्तन निदेशालय (ED), एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और EOW के निशाने पर रह चुके हैं। उनके ठिकानों पर यह तीसरी बार छापेमारी हुई है। पिछली छापेमारी के दौरान भाटिया फरार थे, और जांच एजेंसियों को उनके ठिकाने का पता नहीं चला था।
CG liquor scam: ED की चार्जशीट में 21 आरोपी
ED ने अपनी चार्जशीट में 21 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, छत्तीसगढ़ डिस्टलर, वेलकम डिस्टलर, टॉप सिक्योरिटी, ओम साईं ब्रेवरेज, दिशिता वेंचर, भाटिया वाइन मर्चेंट और सिद्धार्थ सिंघानिया शामिल हैं।
CG liquor scam: कवासी लखमा की गिरफ्तारी
28 दिसंबर 2024 को ED ने कवासी लखमा और उनके परिवार के ठिकानों पर छापा मारा था, जहां कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए, जिनमें अपराध से अर्जित आय के सबूत मिले। इसके बाद 15 जनवरी 2025 को लखमा को गिरफ्तार किया गया। वर्तमान में वे रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं।