
CG Korea News : जिलेवासी कोरिया की रसीली लीची का स्वाद ले सकेंगे...
CG Korea News
राजू शर्मा, कोरिया
CG Korea News : सरगुजा व जशपुर के बाद अब जिलेवासी कोरिया की रसीली लीची का स्वाद भी ले सकेंगे। सोरगा व चेरवापारा की रोपनी में लीची के पेड़ फलों से लदे हुए नजर आ रहे हैं।
MP Panna Crime News : मानवता शर्मशार : घर मे घुसकर 80 वर्षीय बृद्धा के साथ बेरहमी से मारपीट….वीडियो
CG Korea News : इस साल यहां लीची के अच्छे उत्पादन की संभावना है। जिले में अनुकुल जलवायु और बेहतर मिट्टी से लीची का उत्पादन संभव हो सका है। उद्यान विभाग की पहल से अब किसान भी लीची के उत्पादन में रूचि ले रहे हैं।
आपको बता दें कि जिले में ज्यादातर फल व्यापारी पटना व मुज्जफरपुर से लीची लाते हैं। साथ ही जशपुर और सरगुजा (अंबिकापुर) से लीची यहां पहुंचती है। जिले में पहला प्रयास है जब सोरगा व चेरवापारा नर्सरी में उद्यान विभाग ने पहल करते हुए बड़े स्तर पर लीची की पैदावार की
है। इसमें मुज्जफरपुरी प्रजाति की लीची सबसे अधिक रसीली और मीठी है। उद्यानिकी विभाग द्वारा जिले में किसानों को भी लीची के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। आसपास के गांवों में कुछ किसानों ने लीची की पैदावार शुरू की है। सोरगा नर्सरी में लीची के 35 पेड़ फलों से लदे हुए हैं।
CG Korea News :
नर्सरी प्रक्षेत्र में आम के 50 से ज्यादा पेड़ों पर फल आ गए हैं। इनसे अच्छी उत्पादन की संभावना है। आसपास के गांवों में भी आम की पैदावार अच्छी हुई है। इससे किसानों को फायदा होगा।
आम और लीची की नीलामी को लेकर उद्यानिकी विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। कृषि वैज्ञानिक विजय अनंत ने कहा कि जिले की जलवायु लीची के उत्पादन के लिए अनुकूल है।
उद्यानिकी विभाग के उप संचालक विनय त्रिपाठी ने कहा कि जिले में पहले अंबिकापुर से लीची पहुंचती थी, अब जिले में उत्पादन शुरू किए हैं। सोरगा नर्सरी में 32 पेड़ हैं, एक पेड़ से 100 किलाे उत्पादन होने का अनुमान है
, 50 हेक्टेयर में किसानों से आम के पेड़ भी लगवाए हैं। आम के लिए 100 हेक्टेयर का लक्ष्य मिला था, आने वाले सालों में यहां लीची और आम का अच्छा उत्पादन होने की संभावना है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.