
CG IPL Satta : आईपीएल मैच के दौरान...जमकर चल रहा सट्टा का कारोबार...
धमतरी ,दीपक साहू
CG IPL Satta : आईपीएल क्रिकेट मैच शुरू होते ही धमतरी में हर साल क्रिकेट सट्टा का कारोबार जमकर चलता है…..जिस पर कार्रवाई करते हुए अर्जुनी थाना पुलिस ने एक सटोरिया को गिरफ्तार किया है
.CG IPL Satta : जो क्रिकेट मैच में मोबाइल के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा चला रहा था…जिसके पास से करीब 11 हजार रूपये नगद ,दो मोबाइल और एक मोटर सायकिल को पुलिस ने जप्त किया है…..
बताया जा रहा है कि ग्राम तेलीनसत्ती के पास एक युवक के व्दारा आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खेलाने की सुचना मिली थी…जिस पर सायबर सेल और अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची…
और घेराबंदी कर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे युवक को धर दबोचा….वही पुलिस ने आरोपी सागर चावला के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है…. बाईट….राजेश मरई…टीआई अर्जुनी