
CG IAS Officers Association : की वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी निहारिका को कमान
रायपुर। CG IAS Officers Association : भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों की एक सम्मानित संस्था है। इसकी नवीन कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है । इस बार इसकी कमान सीनियर आई ए एस अफसर निहारिका सिंह बारिक को दी गई है। प्रशासनिक गलियारे में इसकी जमकर तारीफ़ हो रही है।
CG IAS Officers Association की नवीन कार्यकारिणी
छत्तीसगढ़ आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन का अमित कटारिया को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा, रजत कुमार को सचिव और अभिजीत सिंह को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संघ के सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष को कार्यकारिणी के शेष सदस्यों के चयन के लिए अधिकृत किया है। शुक्रवार को इसकी चर्चा हर बड़े अधिकारी की जुबान पर थी। नए पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।
1 thought on “CG IAS Officers Association : की वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी निहारिका को कमान”