CG HC Holiday Calendar
CG HC Holiday Calendar: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने वर्ष 2026 के लिए अवकाशों की आधिकारिक सूची जारी कर दी है। अधिसूचना में मुख्य त्योहार, रजिस्ट्री छुट्टियां, ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश की पूरी जानकारी दी गई है।
CG HC Holiday Calendar: समर वेकेशन:
हाई कोर्ट 18 मई से 12 जून 2026 तक बंद रहेगा। इस अवधि में कोर्ट की कार्यवाही स्थगित रहेगी, लेकिन रजिस्ट्री खुली रहेगी ताकि आपात फाइलिंग और आवश्यक कार्य संपन्न हो सकें।
CG HC Holiday Calendar: विंटर वेकेशन:
24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2026 तक रहेगा। 24 दिसंबर को रजिस्ट्री खुलेगी, लेकिन 26 से 31 दिसंबर तक रजिस्ट्री सहित पूरी अदालत बंद रहेगी।
CG HC Holiday Calendar: त्योहारों की छुट्टियां:
मिलाद-उन-नबी, ईद-उल-फितर, ईद-उल-जुहा और मुहर्रम की तारीखें चंद्र दर्शन पर निर्भर रहेंगी, इसलिए बदल सकती हैं। हाई कोर्ट कर्मियों को राज्य सरकार की सूची से तीन वैकल्पिक अवकाश चुनने की सुविधा होगी।
CG HC Holiday Calendar: साप्ताहिक अवकाश:
सभी रविवार को हाई कोर्ट व रजिस्ट्री बंद। हर माह दूसरा और तीसरा शनिवार अवकाश रहेगा। हालांकि 31 जनवरी व 28 फरवरी 2026 (शनिवार) को कार्य दिवस घोषित किया गया है। अन्य शनिवारों को कोर्ट बंद, रजिस्ट्री खुलेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






