
CG Government Review Meeting
CG Government Review Meeting
शशिकांत साहू
CG Government Review Meeting : रायपुर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है आचार संहिता भी प्रदेश से हट गई है…साथ ही अब राज्य सरकार के छह माह का कार्यकाल भी पुरा हो गया है ..ऐसे मे अब शासकीय कामकाज में कसावट लाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय विभिन्न विभागों की समीक्षा कर रहे हैं….
CG Government Review Meeting : समीक्षा में विभागीय मंत्री के साथ विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे….यह समीक्षा तीन दिनों तक चलेगी… लेकिन प्रदेश में समीक्षा को लेकर सियासत शुरू हो गई है…
साय सरकार कर रही 6 महीनों की समीक्षा …
रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे सभी विभागीय मंत्री..
आज से सीएम साय ने शुरू की समीक्षा..
पहले दिन कृषि मंत्री रामविचार नेताम के जुड़े विभागों की हुई समीक्षा …
14 जून को मंत्री श्याम बिहारी से जुड़े विभागों की होगी समीक्षा …
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा गृह विभाग की समीक्षा 15 जून को
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य में विकास कार्यों की रफ्तार और तेज करने के लिए विभिन्न विभागों में चल रहे कामकाज की गहन समीक्षा शुरू कर दी है….. आज सीएम ने लगातार एक के बाद एक महत्वपूर्ण विभागों की बैठकें ली और शासन की प्राथमिकताओं वाले कार्यों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए…..
CG Government Review Meeting
पहले दिन कृषि एवं उद्यानिकी तथा पशुधन विकास, मत्स्य पालन, दुग्ध महासंघ जैसे विभागों एवं संगठनों की समीक्षा की गई….वही 14 जून को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवाएं, चिकित्सा शिक्षा एवं औषधि प्रशासन की समीक्षा बैठकें लेंगे….
इन बैठकों में वर्षा काल में होने वाली बीमारियों की रोकथाम की तैयारियों एवं दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में वे जानकारी देंगे एवं आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे…15 जून को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, गृह एवं जेल विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. …वर्षा काल में दूरदराज के क्षेत्रों में भी पीने के साफ पानी की उपलब्धता के संबंध में वे तैयारियों की समीक्षा करेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे…
Bakrid 2024 : इस्लाम धर्म में बकरीद का हैं खास महत्व….
उधर सरकार के द्वारा की जा रही समीक्षा और छह माह के कार्यकाल पर विपक्ष ने तंज कसा है… पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा भाजपा की सरकार फेलयर है… प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है, जन समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है…
किसान नौजवान सभी समाज के लोग आंदोलित है….पहले भी विभाग की समीक्षा होती थी कामकाज अच्छा चलता था भूपेश बघेल जी की सरकार में 5 साल में अच्छा काम हुआ है आज जनता उस बात को याद कर रही है यह राज्य खराब हो गया है पहले जो था वही ठीक था…
छत्तीसगढ़ मे विकास को गति देने सरकार विभागीय कामकाज में भी कसावट लाने की कोशिश कर रही है.. …यही वजह है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विभागों की समीक्षा लेकर बीते 6 महीनों के कामकाज की जानकारी जुटा रहे है…. वहीं आगामी योजनाओं पर भी चर्चा जारी है. …अब देखना होगा कि समीक्षा के इस मंथन से प्रदेश के विकास को कितनी गति मिल पाती है….
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.