
CG Fraud : डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है, जहां फेसबुक पर शुरू हुई दोस्ती शादी के झूठे वादों से होते हुए 7 लाख 35 हजार रुपये की ठगी तक पहुंच गई। आरोपी जयप्रकाश बघेल ने खुद को लोक निर्माण विभाग (PWD) का सिविल इंजीनियर बताकर एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर फर्जी एक्सीडेंट का बहाना बनाकर लाखों रुपये ऐंठ लिए।
CG Fraud : फेसबुक से शुरू हुई ठगी की कहानी
बिलासपुर के तखतपुर निवासी जयप्रकाश बघेल ने फेसबुक के जरिए डोंगरगढ़ की एक युवती से संपर्क किया। उसने खुद को PWD में सिविल इंजीनियर बताकर विश्वास जीता और जल्द ही बातचीत को प्रेम और शादी के वादों तक ले गया। उसने युवती के परिवार से मुलाकात कर रिश्ते की बात पक्की की, जिससे परिवार उसे भावी दामाद मानने लगा।
CG Fraud : फर्जी एक्सीडेंट का ड्रामा
कुछ समय बाद जयप्रकाश ने युवती को कॉल कर बताया कि उसका गंभीर एक्सीडेंट हो गया है और इलाज के लिए तुरंत पैसों की जरूरत है। डर और भावनाओं में फंसी युवती ने PhonePe और अन्य डिजिटल माध्यमों से किश्तों में कुल 7 लाख 35 हजार रुपये आरोपी के बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए। पैसे मिलने के बाद जयप्रकाश ने बातचीत कम कर दी और धीरे-धीरे गायब हो गया। शादी की बात टलने पर युवती को शक हुआ और उसने जांच शुरू की।
CG Fraud : ठग का असली चेहरा बेनकाब
पड़ताल में पता चला कि जयप्रकाश बघेल न तो इंजीनियर था और न ही उसकी कोई सरकारी नौकरी थी। वह एक पेशेवर ठग निकला, जो पहले भी रायपुर के पुरानी बस्ती थाने में ठगी के मामले (अपराध क्रमांक 254/2025, धारा 69 BNS) में फरार था। डोंगरगढ़ पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण और बैंक लेनदेन के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भारतीय नवीन संहिता (BNS) की धारा 318(4) के तहत अपराध क्रमांक 379/2025 दर्ज किया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।