
CG Durg Bhilai : छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न...
CG Durg Bhilai
भिलाई, सोमनाथ साहू
CG Durg Bhilai : छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया जिसमें दुर्ग लोकसभा के अंतर्गत भी वोट डाले गए जिसमें दुर्ग जिले की 6 विधानसभा सीट और बेमेतरा जिले की तीन विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया गया सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक लगातार मतदान होता रहा डेड शाम तक मतदान समाप्ति के बाद दुर्ग में लगभग 68% तक मतदान हुआ है
Rajasthan Crime News : गाँव की विधवा महिला के घर कूदा कॉन्स्टेबल…..जानें पूरा मामला
CG Durg Bhilai : जिसमें सबसे अधिक पाटन विधानसभा में मतदान का आंकड़ा 72 % सामने आया है तो वही सबसे कम मतदान भिलाई नगर में दर्ज किया गया 60 % दर्ज किया गया भिलाई के शंकराचार्य इंजीनियरिंग महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है जहां मतदान सामग्री और ईवीएम मशीन जाम की जाएगी लेकिन अचानक से बारिश होने से स्ट्रांग रूम में बनाई गई
तत्कालीन व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है और बारिश होने की वजह से मशीन और मतदान सामग्री जमा नहीं की जा सकी है फिलहाल जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग व्यवस्था ठीक करने में जुटा है
दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि कल शाम को 5:00 के बाद आंधी तूफान से प्रभावित हुआ है बाहर में जो व्यवस्था था कॉलेज की बिल्डिंग में पुरी के लिए गया है पुलिंग पार्टी पहुंच रही है रात में हमें उम्मीद है दो-तीन घंटे में मतदान डाल दो दिन से पोलिंग बूथ पर इनका कोई परेशानी नहीं होगी अपना सामान जमा कर दुर्ग जिले में जितने मतदान केंद्र थे सभी रात तक पहुंचे भिलाई शंकर कॉलेज में ईवीएम मशीन रखा गया है
CG Durg Bhilai
MP Bhopal Breaking : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का कार्यक्रम….
दुर्ग एसपी जितेन शुक्ला ने बताया कि पहले तो सबको बधाई पूरे तरीके शांतिपूर्ण मतदान हुआ सभी लोग पुलिस को जिला प्रशासन को सहयोग सहयोग किया किसी तरह का दुर्घटना या घटना नहीं हुआ पूरा चुनाव शांतिपूर्ण अभी तक खत्म हुआ है मतदान दल आप वापस हो गया है एक-दो घंटे में जमा करने का प्रक्रिया खत्म हो जाएगी पूरा दिन भर शांतिपूर्ण प्रशासन और पुलिस बनने अलग-अलग पेट्रोलिंग अलग-अलग थाना क्षेत्र में नाकाबंदी सारी चीज लगाई गई थी
इसका परिणाम था पूरा दिन पब्लिक ने व्यवस्था पर भरोसा जताया पब्लिक बढ़ चढ़कर भाग लिया सहयोग किया है मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए करीब 2200 के आसपास बल लगाया गया है 16 कंपनी बाहर से आई थी आईटीबीपीं बाहर से और बाल आया था मतदान केंद्र में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीन को रखा गया है सीसीटीवी फुटेज जगह-जगह लगा है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.