
CG DMF Scam: ACB-EOW की छापेमारी और सप्लायर फर्म के संचालक के घर से लाखों के कैश और दस्तावेज बरामद
CG DMF Scam: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित डीएमएफ घोटाले (District Mineral Foundation Scam) की जांच में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ACB-EOW (भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो एवं आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) की टीम ने अंबिकापुर में कपड़ा कारोबारी और सप्लायर फर्म ‘धजाराम-विनोद कुमार’ के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 19 लाख 1 हजार रुपये नकद और बड़ी मात्रा में ठेके से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए।
CG DMF Scam: ACB अधिकारी ने दी जानकारी
ACB के SDP प्रमोद कुमार खेस ने बताया कि छापेमारी के दौरान कारोबारी मुकेश अग्रवाल और उनके पिता घर में मौजूद थे, जबकि अशोक अग्रवाल बस्तर में किसी काम से गए हुए थे। टीम ने जांच के बाद नकदी और दस्तावेजों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
CG DMF Scam: DMF घोटाले में FIR
उल्लेखनीय है कि फर्म के संचालक का नाम पहले से ही DMF घोटाले में दर्ज FIR में शामिल है। बताया जा रहा है कि इस फर्म ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में महिला एवं बाल विकास विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग समेत कई शासकीय विभागों में बड़े पैमाने पर सप्लाई की थी।
CG DMF Scam: जांच में जुटी है ACB-EOW की टीम
ACB-EOW की टीम अब दस्तावेजों की जांच के आधार पर अन्य संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों की भूमिका की भी जांच कर रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.