
CG Dhamtari News
CG Dhamtari News
धमतरी, दीपक साहू
CG Dhamtari News : छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शिवमहापुराण कथा सुनने धमतरी जिले के कुरुद पहुंचे….जंहा व्यासपीठ में प्रसिद्ध कथावचक पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत व मत्था टेककर आशीर्वाद लिया…जिसके बाद व्यासपीठ के सामने अतिथि दीर्घा में बैठकर अपनी पत्नी के साथ कथा का रसपान किया…..
CG Dhamtari News : बता दे कि कुरूद में सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन हो रहा है….जंहा प्रसिद्ध कथावचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा लोगों को सुना रहे है….जिसका समापन 22 मई को होगा…कार्यक्रम में पहुँचे मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह प्रदेश माता कौशिल्या की धरती है और ऋषि मुनियों की स्थली है….
कहा कि आज के दौर में पढ़े लिखे सम्पन्न लोग भी धर्मांतरित हो रहे जिसके कारणों को जानना व उनकी घर वापसी कराना जरूरी है….और कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का काम हो रहा है उसे शिव महापुराण का कथा सुनकर रोकने का प्रयास करें।