
CG Crime : रायपुर। जिले के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरा में एक क्षणिक विवाद के चलते 48 वर्षीय सुरेंद्र कुमार धीवर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सूरज कोशले (20) और परमानंद साहू उर्फ बिल्लू (23), मृतक के साथ एक ही गांव के निवासी और परिचित हैं।
CG Crime : बता दें कि प्रार्थी मुकेश धीवर ने मंदिर हसौद थाने में शिकायत दर्ज की कि 04 अक्टूबर 2025 को सुबह वह ग्राम कुकरा में सामुदायिक शौचालय के पास पहुंचा, जहां उसने अपने पिता सुरेंद्र कुमार धीवर को मृत अवस्था में पाया। मृतक के गर्दन, माथे, सिर और बायीं आंख के पास धारदार हथियार से चोट के निशान थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की, जिसमें प्रथम दृष्टया हत्या का मामला सामने आया।
CG Crime : पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर विवेक शुक्ला, क्राइम शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक माना लंबोदर पटेल, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और मंदिर हसौद थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई की। घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।
CG Crime : मुखबीर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सूरज कोशले और परमानंद साहू को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात स्वीकार की। सूरज कोशले किराए का ऑटो चलाता है और दोनों आरोपी मृतक के साथ शराब पी रहे थे। ऑटो में सवार होने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपियों ने पास के निर्माणाधीन मकान से लोहे का रॉड लिया और सुरेंद्र को ऑटो से उतारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या में लोहे के रॉड और हाथ में पहने कड़े का उपयोग किया गया।
CG Crime : पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ऑटो वाहन और हथियार जब्त किए। थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 463/25 के तहत धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है।