
CG Crime : जशपुर। जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया। बेदरभद्रा बस्ती में मंगलवार सुबह एक युवक ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को कई टुकड़ों में काटकर पास में बैठकर गाना गाने लगा। कुनकुरी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को हिरासत में लिया है।
CG Crime : जानकारी के अनुसार, आरोपी जीत राम यादव ने अपनी मां गुल बाई (55 वर्ष) पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हत्या के बाद जीत राम शव के पास बैठकर गाना गुनगुनाने लगा, जिससे आसपास के लोग सहम गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन आरोपी के हाथ में कुल्हाड़ी होने के कारण कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।
CG Crime : कुनकुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जीत राम की आक्रामकता के कारण उसे काबू करने में काफी मुश्किल हुई। वह कुल्हाड़ी लहराकर पुलिस और लोगों को धमकाने लगा। आखिरकार, पुलिस ने सावधानीपूर्वक कार्रवाई कर उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। जशपुर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जीत राम की मानसिक स्थिति संदिग्ध है।
CG Crime : परिवार वालों के अनुसार, वह कुछ समय पहले केरल में काम करता था, जहां से उसकी मानसिक हालत बिगड़ने की बात सामने आई थी। दो दिन पहले ही उसे वापस कुनकुरी लाया गया था। घटना के समय घर में अन्य परिजन भी मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया।