
CG Crime
CG Crime : बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर जनपद पंचायत कार्यालय में 12 लाख रुपये के प्रोविडेंट फंड (पीएफ) घोटाले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जनपद पंचायत के कम्प्यूटर ऑपरेटर और लेखापाल ने मिलकर 83 कर्मचारियों के पीएफ खातों से लगभग 12 लाख रुपये की राशि गबन कर ली। मामले का खुलासा होने के बाद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) निजामुद्दीन खान की शिकायत पर वाड्रफनगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
CG Crime : जांच में पता चला कि लेखापाल ने कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ मिलीभगत कर कर्मचारियों के पीएफ खातों में जमा होने वाली राशि को उनके खातों में ट्रांसफर करने के बजाय लेखापाल की पत्नी के निजी बैंक खाते में हस्तांतरित कर दिया। इस गबन की गई राशि का उपयोग आरोपियों ने ऑनलाइन मार्केटिंग और ट्रेडिंग जैसे कार्यों में किया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
CG Crime : वाड्रफनगर पुलिस चौकी में दर्ज शिकायत के अनुसार, सीईओ निजामुद्दीन खान ने बताया कि यह घोटाला संगठित तरीके से किया गया। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गबन में अन्य लोग भी शामिल हैं या नहीं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने लंबे समय तक इस हेराफेरी को अंजाम दिया, जिससे कर्मचारियों के बीच आक्रोश है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.