
CG Crime News : महिला की धारदार हथियार से हत्या...खून से लथपथ मिली लाश
CG Crime News
संदीप अग्रवाल, पेंड्रा
CG Crime News : पेंड्रा : गौरेला में एक महिला की जघन्य हत्या का मामला सामने आया है जहां महिला की धारदार हथियार से हत्या के बाद खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है। दरअसल पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के भस्कुरा गांव के चिकनीटोला का है
CG By-Election : कौन होगा उत्तराधिकारी?…चर्चाओं का बाजार गर्म….
CG Crime News : जहां की रहने वाली 55 साल की विधवा महिला मुन्नी बाई कल 19 जून की शाम को करीब पांच बजे गांव के कोटवार से किसी काम से मिलने के लिये निकली थी और इसके बाद वापस नहीं आई। उधर गांव वालों ने सड़क किनारे पुलिया के पास एक महिला की लाश मिलने की
CG Crime News
सूचना गौरेला पुलिस को दिया जिस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला की शिनाख्त मुन्नी बाई के रूप में की गयी। एसडीओपी श्याम सिदार ने इस मामले की जानकारी देते हुये बतलाया कि महिला के गले और शरीर के अन्य स्थानों पर धारदार हथियार से चोट के
CG Korba News : कोल डिस्पेच में लगी ठेका कंपनी कर रही मजदूरों का शोषण….पढ़े पूरी खबर
निशान हैं और महिला की काल डिटेल के जांच के साथ ही हत्या के बारे में पतासाजी की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफतारी कर ली जावेगी। बहरहाल गौरेला पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है…..