
CG Crime
CG Crime : सूरजपुर। जिले के पकनी गांव में 1 मई 2025 की रात हुए अनिल मरावी हत्याकांड की गुत्थी को चन्दौरा थाना पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज मामले में हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि मृतक का चचेरा भाई निकला। पुलिस ने हत्या के पीछे शादी समारोह के दौरान खाने-पीने को लेकर हुए मामूली विवाद को कारण बताया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
CG Crime : बता दें कि पकनी गांव निवासी अनिल मरावी 32 वर्ष 1 मई की रात एक स्थानीय शादी समारोह में शामिल होने गया था। जब वह रात भर घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने 2 मई की सुबह उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान गांव के एक खेत में अनिल का शव खून से लथपथ हालत में मिला। उसके सिर पर गहरे चोट के निशान थे, जिससे पुलिस ने हत्या की आशंका जताई। घटना की सूचना मिलते ही चन्दौरा थाना पुलिस, फॉरेंसिक साइंस लैब टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
CG Crime : पुलिस जांच में पता चला कि शादी समारोह के दौरान अनिल मरावी और उसके चचेरे भाई के बीच खाने-पीने की चीजें खत्म होने को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि अनिल ने कथित तौर पर अपने चचेरे भाई को जान से मारने की धमकी दे दी। इस बात से गुस्साए आरोपी ने समारोह स्थल से एक टांगी (कुल्हाड़ी) उठाई और देर रात अनिल पर सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को खेत में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया।
CG Crime : चन्दौरा थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय लोगों से पूछताछ और डॉग स्क्वायड की मदद से संदिग्धों की सूची तैयार की। शादी समारोह में मौजूद कुछ लोगों ने अनिल और उसके चचेरे भाई के बीच हुए विवाद की जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया और हत्या में इस्तेमाल की गई टांगी को बरामद करवाया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी और खून से सने कपड़ों को साक्ष्य के रूप में जब्त कर लिया है।